May 11, 2020
बिना लायसेंस के संचालित खाद्य प्रतिष्ठान सील
बलरामपुर.रामानुजगंज जिले के राजपुर तहसील में खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों में लगातार बढ़े हुये कीमतों में खाद्य पदार्थ एवं पान मसाला विक्रय होने की सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को मिल रही थी, जिस पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी नितेश कुमार मिश्रा द्वारा राजपुर के दुकानांे का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान निशांत एजेंसी, विकास किराना, निहारिका स्टोर्स, बंटी किराना दुकान में बिना बिल व्हाउचर के लगभग 20 हजार रूपये का पान मसाला जब्त किया गया, साथ ही कृष्णा जनरल स्टोर्स को बिना लायसेंस के दुकान का संचालन करते पाये जाने पर सील कर दिया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी मिश्रा ने कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम हेतु सभी दुकानदारों को समझाईस दी कि दुकान के सामने ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुये सामग्री विक्रय करें।