अधिक कीमत पर नमक बेचने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही


बिलासपुर. कलेक्टर के निर्देशन में नमक की आपूर्ति के संबंध में कतिपय भ्रामक अफवाहो के कारण नमक की उपलब्धता एवं इसके उपभोक्ता मूल्य को निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु खाद्य, नापतौल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा व्यापार विहार के थोक व्यापारियों को निरीक्षण के समय शासन के निर्देश के अनुरूप कारोबार स्थल पर नमक का स्टाॅक एवं मूल्य सूची दृश्य स्थल पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिया गया है। व्यापार विहार, शनिचरी बाजार, सेंदरी एवं लूतरा में नमक व्यापारियों, किराना दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही किया गया। व्यापार विहार के 41 व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने पर 12 व्यापारिक प्रतिष्ठानों के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत बिना अनुज्ञप्ति के दुकान संचालन करते पाए जाने पर नियमतः कार्यवाही किया गया। शनिचरी बाजार के मेसर्स रवि किराना स्टोर्स में नमक अधिक मूल्य पर विक्रय करते पाये जाने पर प्रकरण बनाया गया। सेंदरी के सूर्या किराना स्टोर्स में नमक निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय करते पाये जाने पर कार्यवाही किया गया। इसी प्रकार लूतरा के राहुल प्राविजन स्टोर्स में नमक निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय करते पाये जाने पर प्रकरण बनाकर 5 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में नमक की आपूर्ति एवं कालाबाजारी को रोकने हेतु जांच दल का गठन किया गया है। इनके द्वारा सतत् निगरानी, निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करते हुए अनियमितता पाए जाने पर संबधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देष दिए गए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!