खाद बीज के अग्रिम उठाव के लिए किसानों को करें प्रेरित : कलेक्टर


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में खाद एवं बीज भण्डारण व उठाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने  जिले में  खाद एवं बीज भण्डारण एवं उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के किसानों को किसी भी स्थिति में खाद एवं बीज की कमी नहीं होना चाहिए। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले में आगामी खरीफ फसल को दृष्टिगत रखते हुए खाद एवं बीज  का अग्रिम उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद एवं बीज के भण्डारण एवं वितरण में शासन द्वारा दिये गए दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले के किसानों से अपील किया है कि खरीफ सीजन के लिए खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव कर लेवे। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव करने से होने वाले फायदों की जानकारी किसानों को दिया जाय।उन्होंने कहा कि खाद-बीज के अग्रिम उठाव से किसानों को अधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा तथा सीजन के समय में किसानों को दिक्कत नहीं होगी। बैठक में बताया गया कि जिले में रासायनिक उर्वरक 1451 टन  भण्डारण सेवा सहकारी समितियों में हो चुका है, जिसमे से 348 टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है और 1103 टन  उर्वरक शेष है। इसी प्रकार  बीज 2730 क्विंटल का भंडारण किया जा चुका है जिसमे से 832 क्विंटल का वितरण किया जा चुका है और 1897 क्विंटल बीज शेष है। कलेक्टर ने जिले में किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों की संख्या बढ़ाने के संबंध में निर्देश दिए।उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने हेतु दिशानिर्देश दिए। बैठक में फसल बीमा योजना से लाभान्वित कृषकों के संबंध में जानकारी ली गई। बैठक में खाद्यान्न, चना, नमक आदि खाद्य सामग्री के आबंटन एवं भंडारण के संबंध में भी चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में उपसंचालक कृषि, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी, उपपंजीयक सहकारिता एवं जिला विपणन अधिकारी सहित अन्य विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!