May 14, 2020
चलते-चलते पत्रकारिता पर आधारित बुक जल्द लांच होगी
शहर के वरिष्ठ पत्रकार केशव शुक्ला जी की कई कविताएं, लेख,व्यंग्य व बुक प्रकाशित हो चुके हैं।केशव शुक्ला की बाल-गीत संग्रह, सवेरे- सवेरे काव्य संग्रह लांच हो चुकी है। अभी बुक क्लीनिक से पत्रकारिता पर केंद्रित- ” चलते – चलते ” बुक लांच होने वाली है। इसमें पत्रकारिता से जुड़ी सच्ची घटनाएं ,स्टोरी, एक्सक्लूजिव रिपोर्ट दर्ज हैं।
परिचय
केशव शुक्ला पिता स्व जगदीश प्रसाद शुक्ल,माता स्व कमला देवी शुक्ल जन्मतिथि 6 अक्टूबर 1953 स्थान बिलासपुर छत्तीसगढ़
शिक्षा बीए एल एल बी
संपादन सहयोग- मड़ई बिलासपुर
प्रकाशित – शनिचरी मत जइयो ( व्यग्य संग्रह)
कॉलर पकड़,संस्कृति ( व्यग्य संग्रह)
प्रकाशना धीं न – घोड़ादाना स्कूल ( व्यग्य )
बाल कविता संग्रह
बोनसाई बसंत ( लघु व्यग्य संग्रह)
आकाशवाणी रायपुर में अनेक व्यग्य लेखों का प्रसारण, अनेक पत्र पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित
सम्मान – रावत नाच महोत्सव आयोजन समिति बिलासपुर
बिलासा कला मंच बिलासपुर
राष्ट्रीय व्यंग्य सम्मेलन व्यंग्य यात्रा,( पत्रिका ) नई दिल्ली से सम्मानित
राष्ट्रीय उधोग एवं व्यापार मेला में ( छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान )
प्रदेश सक्रिय पत्रकार संघ द्वारा सम्मान
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समिति रायपुर द्वारा सम्मान
अर्णव कलश एसोसिएशन नागपुर ,महाराष्ट्र साहित्य के दमकते दीप साहित्यकार सम्मान
समन्यव साहित्य समिति ‘ समन्यव रत्न ‘
बिलासपुर सहित अनेक साहित्य संस्थाओं, समाज सेवी संगठनों द्वारा सम्मानित।
संप्रति – बिलासपुर टाइम्स ( सांध्य दैनिक पूर्व उप संपादक )
दैनिक भास्कर बिलासपुर ( पूर्व उप संपादक )
दैनिक हरिभूमि बिलासपुर ( पूर्व उप संपादक)
वर्तमान में साप्ताहिक चंदन केसरी,बिलासपुर ( कार्यकारी संपादक )
रावत नाच महोत्सव समिति, भारतेंदु साहित्य,प्रगतिशील लेखक संघ,समन्वय साहित्य समिति, काव्य भारती साहित्य अन्य से सतत जुड़ाव।