May 14, 2020
पार्षद रविन्द्र सिंह ने किया राशनकार्ड का वितरण
बिलासपुर. नगरनिगम के अन्तर्गत बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के निवासीयो को वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह द्वारा राशनकार्ड वितरण किया गया । निगम क्षेत्र के जनता द्वारा लगा तार राशनकार्ड़ की माँग की जा रही थी ।कोरोना महामारी के समय राशन कार्ड बनवाने लोग भटक रहे थे ।ऐसे समय में सजक पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा सैकड़ों में तदात में राशनकार्ड हेतु आवेदन एकत्रित कर जमा किया गया । आज जब बन कर कार्ड़ आ गया तो आवेदको को उनका राशनकार्ड सौंप दिया गया । वार्ड के नागरिको ने पार्षद के प्रति हर्ष व्यक्त किया ।