May 15, 2020
प्रदेश प्रवक्ता ने श्रम सचिव को भेंट की स्मृति चिन्ह
रायपुर.प्रदेश प्रवक्ता और रेलवे कामगार मजदूर यूनियन के संरक्षक अभय नारायण राय ने रायपुर पहुंचकर श्रम मंत्री शिव डहरिया और श्रम सचिव सोनमणि बोरा से मुलाकात की । उन्हें श्रमिक दिवस की स्मृति चिन्ह भेंट किये,साथ ही कोविड 19 के संकट काल मे बिलासपुर ज़िला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है एवम ज़िला प्रशासन द्वारा श्रमिको के लिए किए गए कार्यो की सफलता को विस्तार से श्रम सचिव को बताया । अभय नारायण ने कहा कि प्रशासन ने प्रवासी श्रमिको को क्वारंटाइन से लेकर भोजन ,उनके घर तक पहुचाने का कार्य कर रहा है ,जिससे श्रमिको को बड़ी सहूलियत और राहत मिल।रही है ,साथ जन प्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे है। श्रम सचिव सोनमणि बोरा ने युनियन द्वारा ” मुख्यमंत्री राहत कोष में ” 42 हजार रुपये जमा करने की प्रशंसा की ।