सात दिनों में युवाओं की टीम ने 22 हजार मजदूरों को खाना खिलाया
बिलासपुर.लगातार पिछले 7 दिनों से बिलासपुर-रायपुर रोड भोजपुरी टोल प्लाजा स्थित दूसरे प्रदेशों से आने वाले मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को 24 घंटा खाना पानी की शुल्क व्यवस्था कराई जा रही है रोजाना लगभग ढाई से 3000 लोग को खाना खिलाया जा रहा है पिछले 7 दिनों में लगभग 20 से 22000 लोगों को अब तक भोजपुरी टोल प्लाजा स्थित जगह में खाना खिलाया जा चुका है वह मजदूर जो दूसरे राज्यों से पैदल साइकिल ट्रक बस के माध्यम से यात्रा कर रहे हैं जोकि ज्यादा कतर झारखंड तेलंगाना महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश मध्य प्रदेश से आने वाले मजदूर है मैं इस सराहनीय कार्य के लिए बिलासपुर रेंज के आईजी साहब दीपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक साहब प्रशांत अग्रवाल, शहर एडमिशन एसपी साहब ओपी शर्मा, ग्रामीण एडिशनल एसपी साहब संजय ध्रुव, बिलासपुर पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान है साथी साथ इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से संचालित करने वाले बिलासपुर युवक परिवार की ओर से तौसीफ खान जी , ऋषभ शर्मा है. इसमें रहने वाले मुख्य रूप से साजिद आबानी, सोहेल खान, अभिजीत भट्टाचार्य ,सूर्या सिंह, आशीष भोसले, उत्कर्ष साहू, संकल्प राठौर, शुभम डोडवानी , हर्ष चौरसिया, गौरव तेरारे, शान भारती, शुभम सोनी, ओम त्रिपाठी, सागर दरयानी , शुभम गिडवानी ,शांतनु मेश्राम ,राजिक खान, शशांक बर्डे, समर बोरकर ,सिद्धाम बत्रा ,श्रेयांश कंडा, कपिल लखवानी, पीयूष बोले बड़ी संख्या में युवा की टीम उपस्थित रहती है.