उत्तर पुस्तिका के री-चेकिग करने की मांग, कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. लॉकडाउन के चलते अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यायल प्रबंधन ने 28 विषयों में अध्ययनरत 4 हजार 134 छात्रों का रिजल्ट जारी किया है ऐसे में विश्वविद्यायल से संबंधित अधिकतर कॉलेजों में पढ़ रहें छात्र-छात्राओं में परीक्ष परीणामों को लेकर रोष है ऐसे में सोमवार को कै शलेंद्र राव विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एल.एल.बी प्रथम सेंमेस्टर के परीक्षा परीणाम पर असंतोष जताते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.सुधीर शर्मा से मुलाकत की और छात्रों ने कुलसचिव से उत्तर पुस्तिका के री-चेकिंग की मांग कि इस दौराना छात्रो ने कुलसचिव को कुलपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि लॉकडाऊन के कारण उत्तर पुस्तिका की जांच प्रोफ़ेसर के घरो में भेजकर जांच कराया गया है । उत्तर पुस्तिका की जांच पूर्ण होने के बाद दिनांक 12 मई को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें परीक्षा परिणाम छात्रो के अनुमान से विपरीत आया है। सभी विद्यार्थी इस परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नही है। अत: उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच, पुर्नमुल्याकन करायी जाये साथ ही एल.एल.बी के किसी भी विद्यार्थियों यह बात नहीं बताई गई थी कि 1००-1०० अंक वाले पांच विषय (कुल योग 5०० अंक) उत्तीर्ण अंक 36 अंक के साथ उत्तीर्ण होने के बाद भी जब रिजल्ट घोषित होने के बाद कुल योग 24० अंक से अधिक पाने पर ही पास किया जाएगा ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच करने की मांग कि है।