जिला परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा का रंग-रोगन के साथ छतरी लगवाकर नए कलेवर में किया स्थापित
बिलासपुर. ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय की उपस्थिति में ,ज़िला पंचायत परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री ,स्व राजीव गांधी जी की प्रतिमा का रंग-रोगन के साथ छतरी लगवाकर नए कलेवर में स्थापित किया। स्व राजीव गांधी जी ने महात्मा गांधी के विचार ” भारत की आत्मा गांव में रहता है ” को चरितार्थ करते हुए शासन में अंतिम पंक्ति के लोगो को ,महिलाओँ को और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज अधिनियम लाये ,राजीव गांधी ने 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार देकर प्रजान्त्रत को मजबूत किया ।जो युवा भारत बनाने में मील का पत्थर साबित हुआ , युवा अपने अधिकार और देश के प्रति जिम्मेदारी से बखूबी वाकिफ हुआ। अरुण सिंह चौहान ने कहा कि मजबूत भारत की नींव किसानों की समृद्धि और आर्थिक मजबूती से ही सम्भव होगा,इसलिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने किसानों को उनके श्रम का सही मूल्यांकन करते हुए 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य दिया है ,जिसके मुल्यांतर राशि ” राजीव गांधी किसान न्याय के माध्यम से राजीव गांधी जी की शहादत दिवस 21 मई से प्रारम्भ किया जा रहा है।