एक्टिव सर्विलांस हेतु फिल्ड ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न
बलरामपुर. संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर बालेश्वर राम की उपस्थिति में कोविड-19 हेतु फिल्ड ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में कोरोना वायरस के एक्टिव सर्विलांस की जानकारी फिल्ड ट्रेनर्स को दी गई। कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। ग्राम स्तर पर भी सूचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा है, ताकि प्रवासी व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हो पाए। जिले में एक्टिव सर्विलांस हेतु 33 सेंटर बनाये गये हैं। जिसमें जिला, ब्लाक, नगर एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु एक्टिव सर्विलांस दल का गठन किया गया है। प्रशिक्षण में ट्रेनरों को कोरोना संक्रमण के दौरान एक्टिव सर्विलांस त्वरित गति से की जा सके, इसकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार दिव्य किशोर गुप्ता, मास्टर ट्रेनर उमेश वर्मा व राजेश कश्यप के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।