स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 1 जून से होगा प्रारंभ


बिलासपुर.इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग IRCTC की website, चिन्हित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर, यात्री टिकट सेवा केन्द्र, टिकट एजेंटों एवं सब एजेंटों के द्वारा की जा सकती है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर, रायगढ़, चाम्पा, कोरबा, शहडोल, अनूपपुर, अम्बिकापुर, पेंड्रा  रोड, उमरिया, खरसिया, सक्ती, अकलतरा, नैला, ब्रजराजनगर, बेलपहाड़, उसलापुर, कोतमा, बाराद्वार, मनेन्द्रगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, नागभीर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नैनपुर, गोंदिया, भंडारा रोड, इतवारी, दुर्ग, भिलाई, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, रायपुर, मंदिर हसौद, तिल्दा, भाटापारा हथबंद, बिल्हा, बालोद, दल्ली राजहरा, भानूप्रतापपुर, राजीम, धमतरी एवं गुंडरदेही में आरक्षण केन्द्र खोले जाएंगे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत गोंदिया से रायगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसके अतिरिक्त हावड़ा – मुम्बई सी एस टी एवं हावड़ा – अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरेगी.

जांजगीर समपार आवश्यक रखरखाव हेतु बंद :  लॉकडाउन के दौरान मिले समय का सदुपयोग करते हुये रेलवे प्रक्षासन द्वारा संरक्षा से संबंधित कार्यों को पूरा किया जा रहा है। इसी संदर्भ में रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत नैला-चांपा स्टेशनों के मध्य किमी. 672/14-12 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 342 (जांजगीर फाटक) को, दिनांक 23 मई 2020 (शनिवार) प्रातः 06 बजे से शाम 06 बजे तक आवश्यक संरक्षा से संबंधित मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।  उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था छोटे वाहनों को खोखसा समपार एवं बडे वाहनों को पिसौद मार्ग से पास किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!