छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
बिलासपुर.सरकंडा इलाके के छटे हुए बदमाश ने नाबालिग युवती के साथ इस बार छेड़छाड़ कर दी। एफ आई आर दर्ज करने के केवल 18 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। घटना 20 मई की है। 17 वर्ष की नाबालिक युवती सरकंडा थाना क्षेत्र के अपने घर पर थी , उसी दौरान बंधवा पारा सरकंडा में रहने वाला दिनेश बंसोड़ जबरन उसके घर घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जब युवती ने प्रतिरोध किया तो दिनेश धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दिया। इसकी शिकायत युवती ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी निमिषा पांडे और थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे ने आरोपी की धरपकड़ के लिए तुरंत कार्यवाही शुरू की और 18 घंटे के भीतर ही उसे पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दिनेश बंसोड़ पहले भी कई और मामलों में जेल की हवा खा चुका है।