केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने जिले के अधिकारियो को लगाया फटकार

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी .कोरोना महासंकट में बलरामपुर जिला मुख्यालय निवासी दिलीप गुप्ता को दिल्ली से आने पर बलरामपुर कोरोटाइन सेंटर  में रखे जाने के बाद अव्यवस्थाओं का विडियो वायरल करने पर जनपद पंचायत बलरामपुर के मुख्यकार्य पालन अधिकारी विनय गुप्ता एवं तहसीलदार द्वारा मारपीट की सूचना पर सेंटर में दिलीप से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की जिस पर जिले के कई अधिकारियो को लगायी कड़ी फटकार बोली  तहसीलदार और सीईओ का  इस तरह कृत्य बर्दास्त करने योग्य नहीं है , इनके ऊपर कड़ी कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियो को दी आदेश । साथ ही बोली की हम केवल सांसद होते तो हर समय अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के साथ उपस्थित रहते है केंद्रीय राज्य मंत्री होने के नाते देश हित के लिए जिम्मेदारी बढ़ गयी है इस लिए हमे ज्यादा दिल्ली में रहना पड़ता है इसका मतलब यह नहीं है की हमारे संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओ से कोई भी  सौतेला ब्यवहार करे  ।  ऐसे लोगो को कैसे ठीक करना है मुझे अच्छे से आता है । कोरोना जैसे महामारी में लोगो का सहयोग कर उनका आत्मबल बढ़ना चाहिए  पर  अधिकारियो  इस तरह गैर जिम्मेदराना हरकत का अपने पद और कर्तब्य का दुरूपयोग है जिससे आम जनता  आहत है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!