खेत में बाड़ लगायेंगे और मिट्टी सुधार करेंगे : डॉ. देवरस
बिलासपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के चलते प्रत्येक वर्ग विषम आर्थिक स्थिति का सामना कर रहा है ऐसे समय में किसानों के खाते में पैसे डालकर छत्तीसगढ़ सरकार ने उनकी बहुत बड़ी मदद की है। यह कहना है जिले के प्रतिष्ठित किसान डॉ. किरण देवरस का, जिनके खाते में धान के प्रोत्साहन की राशि की पहली किश्त 60 हजार रुपये राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पहुंची है। डॉ. देवरस पेशे से शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। वे बिल्हा विकासखंड के बेलतरा तहसील के ग्राम सलखा के बड़े किसान भी हैं। उनके पास 35 एकड़ कृषि भूमि है। उन्होंने इस वर्ष समर्थन मूल्य पर 6 लाख रुपये से अधिक का 334 क्विंटल धान सलखा सहकारी समिति में बेचा था। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2500 रुपये प्रति क्विंटल के मान से धान की कीमत देने के निर्णय से उनके बेचे गये धान की कीमत 8 लाख 34 हजार रुपये से अधिक की हो गई। डॉ. देवरस को इस अंतर की राशि 2 लाख 28 हजार 611 रुपये राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिलने वाली है। इसमें से प्रथम किश्त की राशि 60 हजार रुपये का भुगतान उनके खाते में कर दिया गया है। डॉ. देवरस ने कहा कि गर्मी के दिनों में हम खेतों में खन्ती और मेड़ों को ठीक कराने का काम कराते हैं उसके लिये पैसों की कमी हो जाती है। अभी जो राशि मिली है उससे यह काम करा पायेंगे। साथ ही अपने खेत में फेंसिंग भी कराने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बहुत बड़ा कदम उठाया है जिससे किसानों में उत्साह है।