40 हजार की बकरी समेत चोर हुए गिरफ्तार
बिलासपुर. मस्तूरी थाने में साधु राम सिंह ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके 24 पास बकरा बकरी था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 08 बकरा बकरी चोरी कर लिए गए । उसने रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि 17 मई को शाम 6:00 बजे बकरा बकरी चरा कर सुरक्षित घर में बंद कर दिया था 17- 18 मई की रात्रि 8 कीमती बकरी ₹40000 की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।
साधु राम सिंह ने बताया कि उसे 2 लोगों पर शक है जो 17 मई से एक दो दिन पहले दो व्यक्ति उसके पास तीन दिनों तक बकरी खरीदने आए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया इसके साथ ही मस्तूरी पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर मुखबीर सक्रिय किए।
इसी कड़ी में दो संदेही व्यक्ति उसी गांव में संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए गए जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की जिस पर राज मोहम्मद, आलम अली चिल्हाटी निवासी उन्होंने बकरी चोरी करना स्वीकार किया। उनके कब्जे से दो बकरी जप्त की गई बाकी बकरियों को काट कर बेच देना बताया गया। आरोपियों द्वारा बिक्री की रकम खर्च की कर दी गई। बकरियों की अस्थाई सुपुर्दनामा कर प्रार्थी को सौंप दी गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।