Sonu Sood को ट्वीट कर मजदूर ने किया धन्यवाद, जवाब मिला-‘बोला था न कल मां के हाथ का खाना खाओगे’


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन से जहां कामकाज ठप है, तो वहीं लॉकडाउन से मजदूरों का बुरा हाल हो गया है. अपने घर जाने के लिए कोई पैदल तो कोई ट्रक और ट्रेन से घर पहुंच रहा है. सरकार जहां इन मजदूरों की मदद कर रही हैं, तो वहीं बॉलीवुड सितारे भी गरीब और मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) भी दिल खोलकर लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू सूद ये काम करता देख आप भी कहेंगे ‘गर्व है आप पर सोनू सूद.’

सोनू सूद ट्विटर के जरिए घर जानें वाले मजदूरों से संपर्क साध रहे हैं और उन्हें घर सकुशल पहुंचाने का वादा कर रहे हैं. दरअसल, बिहार के लिए रवाना हुए एक मजदूर ने ट्वीट कर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सोनू सूद सर हम लोग अच्छे से निकल चुके हैं, आप बेफिक्र रहिए. मैं आपको अपडेट करता रहूंगा, लव भैया.’ सोनू सूद ने शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हैप्पी जर्नी भाई, बोला था ना कल मां के हाथ का खाना खाओगे. बिहार पहुंच कर सबको सलाम कहना.’

आपको बता दें सोनू सूद (Sonu Sood) प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के अलावा, कोरोना वॉरियर्स के लिए अपने होटल भी खोल दिए थे और 45 हजार लोगों को हर रोज खाना भी खिला रहे थे. इस संकट की घड़ी में सोनू सूद जिस तरह से मसीहा बनकर आगे आए हैं, वो वाकई में काबिले तारीफ है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!