May 24, 2020
पारिवारिक विवाद में लगा ली फाँसी पुलिस ने मौके पर जाकर बचा ली जान
बिलासपुर. डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना सकरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम उसलापुर में एक व्यक्ति पारिवारिक विवाद होने से फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है । सूचना पर डायल 112 कोतवाली ईगल 2 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । ERV स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पहुंचकर फांसी लगा लिये व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से उतारकर उपचार हेतु सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां ईलाज बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताया गया । इस कार्यवाही में ईआरव्ही आरक्षक 1190 तारकेश्वर मिश्रा एवं चालक देवसिंह जोगी का सराहनीय योगदान रहा ।