यांत्रिक विभाग द्वारा तैयार किये गए बैटरी चलित वाहन का किया जा रहा है बेहतरीन उपयोग
बिलासपुर.रेलवे प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को विभिन्न स्थानों पर ले जाने के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए अपने मिशन ‘’घर वापसी’’ को गति प्रदान करते हुये अधिक से अधिक संख्या में गाड़ियों का परिचालन कर श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा है। लॉकडाउन के कठिन परिस्थिति में भी वाणिज्य विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से मण्डल से गुजरने व समाप्त होने वाली नामित गाड़ियों में सभी श्रमिकों के लिए नाश्ता, भोजन तथा पीने का बोतल बंद पानी त्वरित उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बिलासपुर स्टेशन से प्रतिदिन 20-25 श्रमिक गाड़ियां गुजरती है। भीषण गर्मी के दिनों में इतनी सारी गाड़ियों के सभी कोचों में तय समय में बोतल बंद पानी उपलब्ध कराना एक चुनौती से कम नहीं है। इस कार्य को मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा विभिन्न जुगाड़ अथवा प्रयोग द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है। बोतल बंद पानी की त्वरित आपूर्ति हेतु बैटरी चलित वाहन का बेहतरीन प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा श्रमिक यात्रियों को कोच के पास ही पाइप के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराई जा रही है।