Sonu Sood से एक यूजर ने की गर्लफ्रेंड से मिलवाने की अपील, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब


नई दिल्ली. बॉलीवुड में सुपरहीरो के नाम से मशहूर हो चुके एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने बीते दिनों से अपनी दरियादिली दिखाकर हर देश वासी का दिल जीत चुके हैं. दरअसल सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों उन लोगों की सहायता के लिए सड़क पर उतरे हैं जो पैदल अपने घर जा रहे थे. लेकिन प्रवासियों के साथ अब सोनू सूद (Sonu Sood) के पास कुछ ऐसे लोगों के संदेश भी आ रहे हैं जिन्हें देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. सोनू सूद ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनके सामने ऐसी भी कोई फरमाइश आ सकती है.

दरअसल, एक व्यक्ति ने सोनू सूद (Sonu Sood) के सामने ऐसी बात रख दी, जिसे सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी. उसने कहा कि घर पहुचाने के साथ-साथ अगर आप मेरी गर्लफ्रेंड से भी मिलवा देते तो अच्छा होता. शख्स ने सोनू सूद को ट्वीट कर लिखा, ‘सोनू भैया! एक बार गर्लफ्रेंड से ही मिलवा दीजिए, बिहार ही जाना है.’ जिसका जवाब सोनू सूद ने मजाकिया अंदाज में देते हुए लिखा, ‘थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई, सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी.’

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब सोनू सूद ने किसी फनी ट्वीट को अपने अंदाज में रिप्लाई किया है. इससे पहले एक शराबी ने घर से ठेके पर पहुंचाने के लिए मदद मांगी थी. जिसका मजेदार जवाब देकर सोनू सूद ने लोगों का दिल जीत लिया था. सोनू की वॉल पर एक शराबी ने ट्वीट करके कहा, ‘सोनू भाई में अपने घर में फंसा हुआ हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो.’ जवाब में सोनू ने लिखा, ‘भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं. जरूरत पड़े तो बोल देना.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!