जिन परिवारों में गमी हुई है उनकी सूची बनाकर सभी को श्रद्धांजलि यात्रा से जोडेगी नगर निगम
बिलासपुर. मेयर रामशरण यादव का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जल्द ही “श्रद्धांजलि यात्रा” निकाली जा रही है। इसके तहत अस्थि कलश विसर्जन करने वालों को प्रयागराज जाने के लिए वाहन मुहैया कराया जाएगा, ताकि वे परिजनों की अस्थियां प्रयागराज में विसर्जित कर सकें। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कमेटी की ओर से जैसे ही उनके पास श्रद्धांजलि यात्रा निकालने की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. ओंकार शर्मा को बुलाया और उन्हें निर्देश दिया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में जितने भी मुक्तिधाम हैं, वहां जाएं और वहां से उन परिवारों का नाम और पता एकत्र करें, जिनके यहां कोरोना संकट काल के बीच में गमी हुई है। मुक्तिधाम में डॉ. शर्मा अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि जब से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन चल रहा है और लोगों के अन्य जिले या राज्य में जाने पर पाबंदी लगी हुई है, तब से अब तक बिलासपुर शहर में करीब 500 लोगों का देहांत हो चुका है। इनमें करीब ढाई मृतकों की अस्थि कलश आसपास के धार्मिक स्थलों में विसर्जित की गई है। वहीं करीब 250 अस्थि कलश शहर के पांच मुक्तिधाम में रखे हुए हैं। इनके परिजन अस्थि कलश को प्रयागराज में विसर्जित करना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे परिवार लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मेयर यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम हर वर्ग की चिंता करते हैं। उन्होंने लॉकडाउन के चलते अस्थि कलश विसर्जित नहीं कर पाने वाले परिवारों का दर्द समझा और निर्णय लिया कि ऐसे परिवारों को प्रदेश सरकार प्रयागराज जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर नगर निगम के अंदर जिनके घरों में गमी हुई है और अस्थि कलश मुक्तिधाम में रखी हुई है। ऐसे परिवारों की जानकारी एकत्र करने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों की है। ये जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता संबंधित घर में जाएंगे और उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा निकाली जा रही श्रद्धांजलि यात्रा के बारे में बताएंगे। यदि उनके घर से कोई अस्थि विसर्जन करने प्रयागराज जाने को तैयार हैं तो उनकी सूची बनाकर कांग्रेस कमेटी के पास जमा कराई जाएगी।