May 27, 2020
लैब टेक्निशियन की पात्र-अपात्र की सूची जारी
बलरामपुर. कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु जिला के अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्डों में 02 लैब टेक्निशियनों की 03 माह की अस्थाई संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण पश्चात् पात्र-अपात्र की सूची तैयार कर ली गई है। अभ्यर्थी पात्र-अपात्र की सूची जिले के वेबसाईट एवं कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं। इस संबंध में अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति 29 मई 2020 दोपहर 12.00 बजे तक कर सकते हैं।