स्पीकप इंडिया के माध्यम से कांग्रेस पदाधिकारियों ने मजदूरों किसानों के दर्द को राहुल तक पहुंचाए


बिलासपुर. स्पीकप इंडिया के माध्यम से देश के साथ-साथ प्रदेश और बिलासपुर के लाखों लोग लाइव हुए बिलासपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी सहित जिले के सभी मोर्चा अध्यक्ष सभी ब्लाॅक अध्यक्ष वरिष्ठ पदाधिकारी गण फेसबुक लाइव एवं सोशल मीडिया के अन्य संचार माध्यमों से जुड़े और राहुल गांधी की मांग का समर्थन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की. छत्तीसगढ़ एवं बिलासपुर के कांग्रेस जनों ने केंन्द्र सरकार से मांग कि की गरीब जरूरतमंदों को प्रति परिवार दस हजार की तत्काल सहायता छः माह तक 7500 सौ रूपये गरीबों को प्रतिमाह न्याय योजना के तहत देना प्रारंभ करें। लगभग सभी लोगों ने मोदी सरकार से यह सवाल किया कि बीस लाख करोड़ के कागजी पैंकेज से मध्यम वर्ग, गरीबों, मजदूर किसानों, ठेले वालों, खोम्चा वालों आटों वालों, निजी नौकरी करने वालों, रोज कमाने खाने वालों को क्या मिला बीस लाख के कोरोना पैकेज से नरेंन्द्र मोदी ने चन्द चहेतों उ़द्योगपतियों की मदद की. प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने वीडियों लाइव के जरिये अपनी बात रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह किसान न्याय योजना पूरे देश में लागू हो किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से राशि सीधे उनके खाते में जाये स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाये। वही गरीब परिवारों मजदूरों और मध्यम वर्गीय परिवारों को तत्काल दस हजार रूपये और प्रति माह 7500 सीधे भेजा जाये। देश के आर्थिक हालात बहुत चिंता जनक है आर्थिक पैकेज से कोई राहत प्राप्त नहीं हो रहा है। प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय ने लाइव माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि लाॅकडाउन बिना योजना बनाये किया गया कोरोना का संकट विश्व में दिसबंर में प्रारम्भ हो गया था। लेकिन मोदी सरकार ट्रम्प नमस्ते जैसे कार्यक्रम का इंतजार करती रही। अगर कोरोना को रोकने का प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार की तरह जनवरी-फरवरी में प्रारम्भ कर दिया गया होता तो परिस्थितिया नियंत्रण में रहती। अखिल भारतीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जनवरी में ही केंन्द्र सरकार को अगाह किया था कि कोरोना को लेकर कदम उठाये जाये। लेकिन सरकार ने उनकी चेतावनी को अनदेखा किया। करोड़ों मजदूरों की तरफ केंन्द्र सरकार ने ध्यान ही नहीं दिया। उन्हें सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया। आज भी मजदूर केंन्द्र की नीति के कारण सड़कों पर चल रहे है, केन्द्र सरकार को छ.ग. सरकार से सिख लेनी चाहिए अभयनारायण राय ने भी राहुल जी द्वारा उठाये गये पूरे देष में न्याय योजना लागू करने का समर्थन किया। बिलासपुर जिले के ब्लाॅक अध्यक्ष, जिले के पदाधिकारी, प्रदेश के सभी पदाधिकारी इस मुहिम से जुड़कर अपनी आवाज को बुलंद किया और मजदूरों के हित में कांग्रेस की लड़ाई में षामिल हुए, लाइव 11 बजे से 2 बजे तक चला सभी पदाधिकारियों ने फेसबुक, ट्वीटर, व्हाटसप के माध्यम से वीडियों लाइव कर हिस्सा लिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!