बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस पर वसूले 3 लाख रुपए, निगम की टीम हर रोज कर रही कार्रवाई

बिलासपुर. कोरोना कोविड 19 की रोकथाम के लिए निगम टीम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सभी जोन की टीम द्वारा हर रोज सड़कों पर बिना मास्क लगाए घुमने और ऐसे व्यापारी जो सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। उन जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है। अब तक निगम के 8 जोन की टीम द्वारा मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर 3 लाख 4010 रुपए वसूल किए गए। कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा हर रोज कोरोना रोकथाम कार्य की समीक्षा की जा रही है। कमिश्नर पाण्डेय के निर्देश पर सभी जोन कमिश्नर्स अपनी टीम द्वारा मास्क नहीं लगाने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर रहे हैं। इसमें जोन 1 से अब तक बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले 134 लोगों पर जुर्माना लगाकर 18850 रुपए वसूल किया गया। इसी तरह जोन 2 में 134 लोगों से 80100 रुपए, जोन 3 में 41500 रुपए, जोन 4 में 168 लोगो से 43110 रुपए, जोन 5 में 337 से 68950 रुपए, जोन 6 में 53 से 8200 जोन 7 में 56 से 5700 और जोन 8 मे 144 लोगों से 38850 रुपए वसूल किया गया। इस तरह अब तक निगम के सभी 8 जोन से मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंस 3 लाख 4 हजार 10 रुपए वसूल किया गया। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि घर से निकलने पर मास्क लगाना जरूरी है। इसी तरह मार्केट में जाने पर सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कहा कि व्यापारियों को भी मास्क लगाकर सामान बेचना है और अपने संस्थान के कर्मचारियों के साथ ग्राहकों के बीच भी सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य है। मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर जुमार्ने की कार्रवाई की जाएगी।

अनुज्ञप्ति व लाइसेंस की भी जांच
कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा दुकानों के अनुज्ञप्ति व लाइसेंस की जांच भी की जा रही है। ऐसे दुकानदार जिनके पास अनुज्ञप्ति व लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हुआ है या नहीं उनके खिलाफ भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिन दिनों में व्यापार विहार स्थित दुकनों में जांच की गई। इस दौरान 24520 रुपए अनुज्ञप्ति शुल्क वसूल किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!