May 30, 2020
हरियाणा के कांग्रेस नेता पंकज पुनिया को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, FIR निरस्त करने की याचिका खारिज
नई दिल्ली. हरियाणा के कांग्रेस नेता पंकज पुनिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने याचिका सुनने से इनकार करते हुए याचिका खारिज की और पुनिया को हाईकोर्ट जाने को कहा. पुनिया के खिलाफ भाजपा शासित राज्यों में कई मुकदमे दर्ज हुए हैं जिनमें पुनिया पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप हैं. उन पर भगवान राम और भगवा पर अमर्यादित ट्वीट करने का आरोप है. पंकज पुनिया पर करनाल, नोएडा, लखनऊ, मध्य प्रदेश के सिवनी में FIR दर्ज हुई है. पुनिया ने FIR रद्द करने या सभी मुकदमों की जांच एक जगह करने की मांग की थी.