‘फेसबुक सच की..’, Trump की धमकी के बाद सामने आया मार्क जुकरबर्ग का रिएक्शन


कैलिफोर्निया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुछ ट्वीट को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच चल रही तनातनी के बीच फेसबुक (Facebook) संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का एक बयान आया है. मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी (Facebook) सच्चाई की मध्यस्थता नहीं करती है.

एक इंटरव्यू में मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘मेरा दृढ़ता से ऐसा मानना है कि फेसबुक सच की मध्यस्थता नहीं करता है, जो बातें लोग ऑनलाइन कहते हैं. प्राइवेट कंपनियों को शायद नहीं होना चाहिए. खासतौर पर इस तरह के प्लेटफॉर्म कंपनियां, यह ऐसा करने की स्थिति में नहीं होनी चाहिए.’

आपको बता दें कि 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक पर उनके खिलाफ प्रचार किए जाने का आरोप लगाया था. इसके बाद मार्क जकरबर्ग ने ट्रंप को करारा जवाब दिया था.

ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा था- ‘Facebook हमेशा से ट्रंप विरोधी रहा है. यह नेटवर्क हमेशा से ही ट्रंप विरोधी रहे हैं, इसलिए फर्जी खबरें (फेक न्यूज).. न्यूयॉर्क टाइम्स व वाशिंगटन पोस्ट ट्रंप विरोधी रहे हैं. मिलीभगत?’ ट्रंप के इन आरोपों को मार्क जुकरबर्ग ने आधारहीन बताया था.

वहीं इन दिनों ट्रंप और ट्विटर कंपनी के बीच कुछ ट्वीट्स को लेकर घमासान छिड़ गया है. दरअसल मंगलवार को ट्विटर ने ट्रंप के एक ट्वीट पर फैक्ट चेक वार्किंग नोटिस चस्पा कर दिया था. इसके बाद शुक्रवार को भी ट्विटर ने ट्रंप के एक ट्वीट पर एक्शन लेते हुए रेड लेबल जोड़ दिया है. जिसके बाद ट्रंप के इस ट्वीट को न ही कोई रिट्वीट कर सकता है और न ही लाइक और कमेंट.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!