कोनी बिरकोना से बैमा नगोई तक सड़क का होगा, डामरीकरण महापौर ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. शहर से लगे कोनी क्ष्ोत्र के बिरकोना बैमा नगोई में कई सालों से कच्ची सड़क से लोग आवगमन कर रहें थ्ो जिसके कारण गर्मी में धूल और बरसात में किचड़ की समस्या होती थी इस समस्या को दूर करने के लिए अब इस क्ष्ोत्र में कोनी से बिरकोना और बैमा नगोई तक सड़क में डामरी करण किया जाएगा जिसके लिए महापौर रामशरण यादव ने भूमिपूजन किया। इस सकड़ को पीडब्लूडी विभाग द्बारा निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 5 करोड़ रुपए है। महापौर रामशण यादव ने भूमिपूजन करने दौरान कहा कि इस सड़क के निर्माण के बाद ग्रामीण क्ष्ोत्र शहर से जुड जाएगा और लोगो को खराब सड़क के कारण शहर आने में जो परेशानी होती थी वो नहीं होगी डामर युक्तसड़क बन जाने से जो धूल और बरसात में किचड़ की समस्या होती थी वो नहीं होगी साथ ही दूर्घटनाओं पर भी अंकु श लगेगा महापौर ने कहा कि इस सड़क का एक छोर शहर के वार्ड क्रमांक 67 विघासागर नगर तो दूसरा छोर बिरकोना बैमा नगोई तक जाता है। इससे शहरी और ग्रामीण क्ष्ोत्र की सीमा एक दूसरे से जुड सकेगी और शहर की तरह गांव का भी विकास हो पाएगा इस दौरान बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहन, कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, वार्ड क्रमांक 67 के पार्षद मनीष गढ़ेवाल सहित मोहल्ले वासी मौजूद रहें।