June 1, 2020
ग्रामीण ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी
बिलासपुर.ग्राम बहतराई नरोत्तम राव उम्र 34 वर्ष अपनी पत्नी के आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था इसी बात से नाराज होकर वह शुक्रवार को अपने घर से चला गया था पता नहीं चलने पर तकरीर थाने में गुम इंसान दर्ज कराया था। सुबह सोमवार को वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा कि डामर प्लांट के सामने स्थित सागौन प्लाट में पेड़ पर एक लाश सड़ी-गली अवस्था मे लटक रही थी पास ही एक बाइक भी पड़ी हुई थी ग्रामीणों ने इसकी पहचान नरोत्तम राव के रूप की।पुलिस शव का पंचनामा करने जुटी हुई है।