सेल्समैन से 8 नकाबपोशों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया, 20 हजार रुपए लेकर फरार
बिलासपुर.बेलतरा क्षेत्र से वसूली कर लौट रहे सेल्समैन को कुछ नकाबपोशो ने घेर लिया और उनके सर पर लोहे के पाइप से हमला कर उनकी जेब से करीब 20,000 रु लूट लिए । अशोक नगर सरकंडा निवासी 50 वर्षीय संजय कुमार गुप्ता रॉयल आटोमोटिव कंपनी के सेल्समैन है। सोमवार को भी वसूली के लिए वे बेलतरा गए थे ।एक स्थान से 17,000 और दूसरे स्थान से 1000 रु की वसूली कर लौट रहे थे, तभी रैनपुर के पास 4 बाइक में सवार 8 नकाबपोश लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके बाइक से चाबी निकाल ली। जब तक संजय कुछ समझ पाते उन लोगों ने लोहे के पाइप से उन पर हमला बोल दिया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनके जेब में मौजूद 20,500 रु निकाल लिए। जिसमें से 18,000 रु वसूली के थे और ढाई हज़ार रुपये उनके स्वयं के थे। इस रकम के अलावा लुटेरे मोबाइल, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और कई जरूरी कागज भी अपने साथ ले गए। नकाब लगाए रहने की वजह से संजय गुप्ता किसी को भी पहचान नहीं पाए लेकिन उन्हें संदेह है कि इस लूटपाट के पीछे रंजेश सिंह ठाकुर और पुष्प राज साहू की भूमिका हो सकती है, जिनका उनसे पुराना विवाद चला आ रहा है। संदेह की वजह यह भी है कि लुटेरों ने उनके पास मौजूद बैग को लूटने की कोई कोशिश नहीं की, केवल जेब से रकम निकाल कर ले गए और उनका अधिक ध्यान मारपीट करने पर ही रहा। एक युवक द्वारा 1 दिन पहले रेकी करने की भी बात संजय गुप्ता कह रहे हैं। इस मामले में घायल को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश कर रही है।