जिले में दस कोरोना संक्रमित तीन एम्स भेजे गए 7 मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया
बिलासपुर.1 जून से देशभर में अनलॉक 1 की शुरुआत हुई, लेकिन इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े तेज गति से बढ़ते नजर आ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 39 नए मरीज सामने आये, जिनमें से 10 तो बिलासपुर से ही हैं ।अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 419 हो चुकी है। सोमवार को बिलासपुर शहरी क्षेत्र से 2 मरीज मिले हैं इनमें से एक सिम्स का डेंटिस्ट है तो दूसरी नर्स। मस्तूरी क्षेत्र से एक 5 और एक 9 साल साल की बच्ची भी कोरोना संक्रमित है , जिन्हें रायपुर एम्स भेजा गया है। मस्तूरी क्षेत्र से ही एक 86 साल का बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसे भी रायपुर एम्स भेजा गया है। मस्तूरी क्षेत्र से कुल 6 मरीज सोमवार को सामने आए ।एक मरीज बिल्हा से है और एक कोटा से है। मस्तूरी क्षेत्र के दो बच्चों और एक बुजुर्ग को जहां रायपुर एम्स भेजा गया है तो वहीं शेष अन्य मरीजों का इलाज बिलासपुर के ही कोविड हॉस्पिटल में किया जा रहा है।