June 2, 2020
जिला ओलंपिक संघ ने पूर्व कलेक्टर अय्याज तम्बोली को दी विदाई
जगदलपुर.बस्तर के पूर्व कलेक्टर अय्याज तम्बोली को विदाई देने बस्तर जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी उनके निवास स्थान पहुँचे, बस्तर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन.आर.पराशर के नेतृत्व में पूर्व कलेक्टर अय्याज तम्बोली के छ्त्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर एवम आरडीए में नई नियुक्ति पर बधाई भी दिए एवम मोमेन्टो देकर विदाई भी दिया गया।सभी ओलंपिक संघ के पदाधिकारियो ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किये,जिसमे मुख्य रूप से दिलीप कुशवाहा, संजय मूर्ति, रविन्द्र पटनायक, संग्राम सिंह राणा, अफजल अली, कोटेश्वर नायडू, अतुल शुक्ला,मोहमद साहिबा,श्रवण साहू उपस्थित थे.