45 मिनट लेट बिलासपुर पहुंची हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस
बिलासपुर. रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशानुसार 1 जून 2020 से 100 जोड़ी गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कडी में गाडी संख्या 02834 हावड़ा- अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। 2 जून 2020 को यह गाडी अपने निर्धारित समायानुसार हावड़ा से अहमदाबाद के लिये रवाना हुई। लेकिन यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से 45 मिनट लेट से बिलासपुर स्टेशन पहुँची। सभी यात्रियों की योजनाबद्ध तरीके से आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन की मेडिकल टीम, वाणिज्य विभाग की टीम , सुरक्षा विभाग की टीम उपस्थित थे। यात्रियों की खानपान सुविधा हेतु विभिन्न स्टेशनों के केटरिंग स्टाल भी खोल दिये गये हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के तहत सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ इस गाडी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेन्सिंग, टिकट चेकिंग, स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ट्रेन में सुरक्षित प्रवेश कराया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही गाड़ी में प्रवेश दिया गया यात्रियों को : रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशानुसार एक जून 2020 से 100 जोड़ी गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कडी में गाडी संख्या 02069/02070 रायगढ-गोंदिया-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। आज दिनांक 1 जून 2020 को गाडी संख्या 02069 रायगढ-गोंदिया, रायगढ से अपने निर्धारित समायानुसार गोंदिया के लिये रवाना हुई। इस गाडी में रायगढ से 134, खरसिया से 51, सक्ती से 18, बाराद्वार से 11, चांपा से 45, नैला से 22, अकलतरा से 21 तथा बिलासपुर से 92 सहित 394 यात्री सवार हुये। सभी यात्रियों की योजनाबद्ध तरीके से आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने हेतु तथा मार्गदर्शन हेतु जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन की मेडिकल टीम, वाणिज्य विभाग की टीम , सुरक्षा विभाग की टीम उपस्थित थे। यात्रियों की खानपान सुविधा हेतु विभिन्न स्टेशनों के केटरिंग स्टाल भी खोल दिये गये हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के तहत सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ इस गाडी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेन्सिंग, टिकट चेकिंग, स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ट्रेन में सुरक्षित प्रवेश कराया गया।