भारतीय मूल के ब्रिटिश मंत्री कोरोना वायरस से नहीं मिले संक्रमित
लंदन. ब्रिटेन के व्यावसायिक मामलों के मंत्री आलोक शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की गुरुवार को पुष्टि हुई. भारतीय मूल के आलोक शर्मा ने इससे एक दिन पहले संक्रमण संबंधी लक्षण दिखने के बाद स्वयं को आइसोलेशन में रख लिया था.
52 वर्षीय शर्मा ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 संबंधी जांच का परिणाम अभी आया और मैं संक्रमित नहीं पाया गया.’ उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में मेरी कुशलता की कामना संबंधी संदेश भेजने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और संसदीय प्राधिकारियों एवं स्पीकर ने कल जो सहयोग दिया, उसके लिए उनका आभार. शर्मा ने कोरोना वायरस जांच से पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और वित्त मंत्री रिषि सुनक से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात की थी.
शर्मा को बुधवार को संसद में एक विधेयक पर चर्चा के दौरान पसीना आने लगा था और वह अस्वस्थ महसूस करने लगे थे. इसके बाद उन्हें कोरोना वायरस जांच के लिए भेजा गया था. इससे कुछ देर पहले ही उन्होंने जॉनसन और सुनक से मुलाकात की थी. यदि शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाते, तो जॉनसन और सुनक को भी खुद को 14 दिन के आइसोलेशन में रखना पड़ता.
डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा था कि शर्मा प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री कार्यालय में सभी बैठकों में दो मीटर की दूरी के नियम का पालन किया जा रहा है.