अपोलो मे मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस


बिलासपुर. वृक्ष आक्सीजन छोड़ते है जो मनुष्य के लिए प्राण वायु है। पेड़ मानव को कितना कुछ देते है फिर भी वो वृक्षों का काट देते है। यदि आप आज जागरूक नहीं हुए और वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने में एवं वृक्षारोपण में सहयोग नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब पृथ्वी का विनाश हो जायेगा। ये बाते विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपोलो हाॅस्पिटल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सजल सेन ने बताई। ज्ञात हो प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर अपोलो हाॅस्पिटल द्वारा वृहद वृक्षारोपण एवं उनकी सुरक्षा व संवर्धन के लिए विशेष प्रबंध की परंपरा रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी लगभग 200 पौधे लगाए गए है। सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, कर्मचारियों एवं चिकित्सको ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। वृक्ष हमें शद्ध वायु, तापमान नियंत्रण, सही मौसम चक्र, भूमि संरक्षण एवं छाया तथा फल देते है अतः हम सभी का ये उत्तदायित्व बनता है की हम भी उनकी सुरक्षा करें। मानव यदि पेड़ों का उपकार भूल जायेगा तो आने वाले समय में बड़ा पछतायेगा। इसके अलावा छायादार वृक्ष मरीजों को न सिर्फ खुशियों का एहसास दिलाते है बल्कि उनके जल्दी स्वस्थ्य होने में सहायक होते है। अस्टिेंट मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डाॅ. वैभव ओत्तलवार ने कहा कि वृक्ष न काटकर हम वृक्षों पर कोई एहसान नहीं कर रहे है बल्कि हम सिर्फ अपने जीवन को बचाने का प्रयास कर रहे है. संस्था की इन्फेक्शन आफिसर डाॅ. शालिनी गोलदार न कहा कि जीवन के लिए साॅसे जरूरी है और सांस लेने के लिए जो हवा चाहिए वो हमें पेड़ ही देते है। आज शहरीकरण के कारण पेड़ो की कटाई बढ़ गयी है जो आने वाले समय में प्रकृति के लिए विनाश का कारण बन सकता है। इस अवसर पर पेन्टग काॅम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!