केंद्र पर फिर भड़कीं ममता, बोलीं- हम कोरोना, अम्फान और साजिशों से एक साथ लड़ रहे
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है. ममता ने कहा कि मुझे दुख होता है ये देखकर कि एक तरफ हम कोरोना वायरस और अम्फान तूफान के खिलाफ लड़ रहे हैं, लोगों की जिंदगियां बचाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ कुछ राजनीतिक दल हमें हटाने की कोशिश में लगे हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि पीएम मोदी को दिल्ली से हटा देना चाहिए.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘क्या ये राजनीति करने का समय है? ये लोग जो साजिश कर रहे हैं, वे पिछले तीन महीनों से कहां थे? हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे. और बंगाल कोविड और ऐसी साजिशों के खिलाफ जीतेगा.’
ममता ने कहा कि ये लोग जो साजिश कर रहे हैं, पिछले तीन महीनों से एक कोने में बैठे थे और बाहर आने की जहमत भी नहीं उठाई. वो हम थे, जो हर दिन ऑफिस आए. यहां तक कि नगर पालिका ने भी काम किया. बंगाल ऐसी साजिशों और कोरोना वायरस से जीतेगा.