सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भव्य रैली निकाली गई

बिलासपुर. एक नई पहल के सहयोगी संगठन हंगर फ्री बिलासपुर व कदम फाउण्डेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर चंद्रकांत साहू के नेतृत्व में भव्य रैली का आयोजन किया गया । सबसे पहले रिवर व्यू पर NCC के कैडेट रहे संगम सोनी के आव्हान पर तिरंगे को सलामी दी गई । तत्पश्चात रैली जयघोष करते हुए सीपत चौक , नेहरू चौक , अग्रसेन चौक होते हुए – अमर जवान चौक पर संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी द्वारा शहीद जवानों को श्रद्दांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया – रैली बस स्टैण्ड होते हुए देवकी नंदन चौक पहुँची ।यहां पर लक्की घई , मनोज सीरवानी ने माँ भारती को माल्यार्पण किया मनीष पाटनवार और सुनील अडवानी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया ।माल्यार्पण पश्चात् भारता माता की सामूहिक आरती कर रैली रेल्वे स्टेशन पहुँच वहां आटो चालक व यात्रियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए वैभव तंबोली व जितेंद्र साहू द्वारा मिष्ठान्न व नमकीन वितरण किया गया ।श्रध्दा पांडे , बी प्रमिला , उषा साहू , रूपेश शुक्ला , सुनील प्लास्टिक , माधव जी सहित टीम नवांगांव का सहयोग प्रशंसनीय रहा ।