June 6, 2020
बैल के हमले से युवक घायल अस्पताल में भर्ती
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही.बैल के हमले से एक युवक घायल हो गया है, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।डायल 112 ने बताया कि काॅलर ने सूचित किया कि जिला गौरेला,पेंड्रा,मरवाही थाना मरवाही क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेलझिरिया काँशबहरा में एक व्यक्ति को बाड़ी में रूधाई करते समय बैल ने आकर मार दिया है। जिससे सीने में दर्द हो रहा है। सूचना पर डायल 112 की टीम – मरवाही ईगल 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त घायल व्यक्ति को उपचार सीएचसी मरवाही में भर्ती कराया। इस कार्यवाही में आरक्षक 134 नितिन वैष्णव एवं चालक शिवचरण सलाम का सराहनीय योगदान रहा।