June 9, 2020
माकपा पार्षद की मांग और राजस्व मंत्री के निर्देश पर प्रशासन हुआ सक्रिय, सड़क और रिटर्निंग वॉल के लिए हुआ सर्वे
कोरबा. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देश के बाद महापौर राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त और एसईसीएल अधिकारियों के एक दल ने कुसमुंडा-कोरबा मार्ग और खोलर नाला का सर्वे किया और आवश्यक निर्माण कार्य इस माह के अंत तक शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। माकपा जिला सचिव प्रशांत झा तथा माकपा पार्षद और एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप भी इस सर्वे दल के साथ थे।
उल्लेखनीय है कि कोरबा को कुसमुंडा से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यह सड़क कोरबा पश्चिम की जीवन रेखा मानी जाती है। गर्मी के मौसम में नागरिक किसी तरह आना-जाना करते रहे हैं, लेकिन बरसात के मौसम में इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा। इस सड़क निर्माण की मांग को लेकर माकपा ने कई बार आंदोलन किया है, लेकिन पिछली भाजपा राज में जनता की इस जायज मांग को लगातार अनसुना किया जाता रहा। कांग्रेस के राज्य की सत्ता में आने के बाद तथा नगर निगम चुनाव में भैरोताल वार्ड से माकपा प्रत्याशी के विजयी होने के बाद निगम पर इस मांग को पूरा करने का दबाव बना हुआ है।
इसी प्रकार, खोलार नाला के किनारे भैरोताल वार्ड का प्रेमनगर बसा हुआ है। इस नाले में हर साल आने वाली बाढ़ के कारण इसका तट इतना कट गया है कि किसी भी बड़े बरसाती झटके में सैकड़ों घरों के उजड़ने और बड़े जान-माल के नुकसान की आशंका पैदा हो गई है। इस अनहोनी को रोकने के लिए तट की मरम्मत तथा इस पर रिटर्निंग वॉल और पचारी बनाने की बहुत आवश्यकता है। लेकिन करोड़ों का निर्माण कार्य होने के कारण न तो राज्य सरकार पहलकदमी कर रही थी और न ही निगम।
आम जनता के इन दोनों ज्वलंत सवालों पर माकपा पार्षद और एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर विस्तृत चर्चा की थी। चर्चा के बाद ही मंत्री अग्रवाल ने महापौर और संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया है।
इस निर्देश के बाद महापौर और अधिकारियों के दल ने सड़क और नाले का स्थल निरीक्षण किया और कोरबा-कुसमुंडा सड़क निर्माण तथा नाले पर पचरी और वॉल निर्माण का सर्वे शीघ्र पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। सर्वे पश्चात इस माह के अंत तक निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन अधिकारियों ने माकपा को दिया है।
इन दोनों लंबित मांगों पर माकपा की पहलकदमी आम जनता में चर्चा का विषय है। माकपा सचिव प्रशांत झा ने इसे पार्टी द्वारा चलाये गए संघर्षों की आंशिक जीत बताया है और आशा व्यक्त की है कि मंत्री के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। माकपा ने कहा कि इन दोनों मुद्दों पर निर्माण कार्य पूरा न होने तक माकपा का अभियान जारी रहेगा। माकपा ने भैरोताल स्थित देशी शराब दुकान को भी यहां से हटाने की मांग की है, ताकि शराबियों के उपद्रव से हो रही परेशानियों से इस क्षेत्र की महिलाओं को निजात मिल सके।