June 9, 2020
अपने ही पैसे को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दी समझाइश
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर विकासखंड का एकमात्र जिला सहकारी बैंक जहां पूरे विकासखंड के किसानों का पैसा निकलता है किसानों को बरसात को लेकर खाद बीज की खरीदी साथ ही लॉक डाउन में मिले छूट को लेकर हो रहे शादी ब्याह के लिए पैसे की अत्यंत आवश्यकता हो रही है इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा धान के शेष राशि का किस्त का भी आवंटन किसानों के बैंक खातों में जमा हो गया है जिसको लेकर आए दिन बैंकों में अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है जिला सहकारी बैंक में कई बार पैसे की भी किल्लत सामने आती है किसानों के द्वारा सुबह से ही अपने पैसे को लेकर बैंक में लंबी कतार लगाकर खड़े हो जाते हैं इस आस में की उन्हें शाम तक पैसा मिल जाएगा लेकिन सभी किसान भाग्यशाली नहीं होते जिन्हें शाम तक पैसे मिल जाएं यही कारण है कि किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और वे अंबिकापुर बनारस मार्ग में पहुंचकर सड़क को जाम कर दिए जिसको चौकी प्रभारी वाड्रफनगर सुनील तिवारी ने तत्काल दल बल के साथ पहुंचकर जाम को खुलवा दिया परंतु किसानों के द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित होता देख तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई जिस पर त्वरित पहल करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विशाल कुमार महाराणा , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वाड्रफनगर ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर किसानों एवं बैंक प्रबंधक को समझाइश देते हुए निर्धारित मापदंडों के अनुरूप किसानों को उनकी की राशि भुगतान करने का निर्देश दिए जिस पर किसान नेता देवेन्द्र कुमार साहू एवं आये सभी किसानों ने भी अपनी सहमति जताते हुए अपना विरोध समाप्त कर दिया.