प्रियंका चोपड़ा ने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों से क्यों बनाई थी दूरी, अब विवाद हुआ तो सामने आई हकीकत


नई दिल्ली. बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है. इंटरव्यू में प्रियंका की जिंदगी और फिल्मों से जुड़े सवालों पर बातचीत की जा रही है. इसी बीच एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने खुलासा किया कि क्यों उन्हें फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन से पीछे हटना पड़ा?

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद दुनियाभर में इंसाफ की मांग हो रही है. लोग समर्थन में आंदोलन भी चला रहे हैं. सेलेब्रिटीज़ भी आंदोलन को अपना समर्थन देकर रंगभेद के खिलाफ धार को मजबूती दे रहे हैं. बॉलीवुड कलाकार भी खुलकर आंदोलन के पक्ष में खड़े दिखाई दिए. मगर प्रियंका चोपड़ा के आंदोलन को समर्थन देने से विवाद शुरू हो गया.

फेयरनेस क्रीम का प्रचार प्रियंका पर भारी

रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में प्रियंका को सख्त प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर उन्हें रंगभेद के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने पर पाखंडी कहने लगे. उन्हें पुराने दिनों की याद दिलाई जाने लगी, जब प्रियंका ने भारत में फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन किया था. हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने विवाद पर अपना रुख जाहिर नहीं किया है, मगर उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा को अपनी राय रखते हुए देखा जा सकता है.

इंटरव्यू में सवाल पर प्रियंका ने बताया कारण

जब उनसे पूछा गया कि फेयरनेस क्रीम का प्रचार कर उन्हें कैसा लगा? प्रियंका ने जवाब दिया, “उन्हें बहुत बुरा लगा क्योंकि उनका रंग डस्की है.” उन्होंने कहा कि उनके कजिन गोरे रंग के हैं, जबकि उनका रंग सांवला है. मजाक के तौर पर उनका पंजाबी परिवार उन्हें ‘काली काली’ कहकर बुलाता है. प्रियंका ने आगे बताया, “13 साल की उम्र में मैं रंग को गोरा करने वाला क्रीम इस्तेमाल करना चाहती थी.” प्रियंका ने कहा कि उन्होंने एक साल तक फेयरनेस प्रोडक्ट का विज्ञापन किया. बाद में उन्हें लगा कि उन्हें अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है.

प्रियंका ने माना बड़ी रकम के ऑफर की बात

इंटरव्यू में उनसे जब ये पूछा गया कि क्या बड़ी रकम के लिए एक बार फिर ऐसा करेंगी? प्रियंका ने कहा, “मुझे कई बार बड़ी रकम की पेशकश की गई, मगर मैंने इनकार कर दिया.” आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के अलावा कई अन्य बॉलीवुड कलाकारों को भी रंगभेद के खिलाफ आंदोलन को समर्थन देने पर विरोध का सामना करना पड़ा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!