लाकडाउन के कारण परिवार सहित भूखों मरने पर मजबूर सैकड़ों बैंड वाले पहुंचे विधायक निवास
बिलासपुर. लाक डाउन के कारण काम धाम समेत सारे प्रतिष्ठान और शादी ब्याह तक बंद होने से इसका समाज पर चौतरफा विपरीत असर पड़ रहा है। बिलासपुर शहर में लगभग 500 से अधिक ऐसे लोग हैं जो विभिन्न बैंड पार्टियों में अलग-अलग वाद्य यंत्र बजाते हुए अपना और अपने परिवार का पालन पोषण वर्षों से करते आ रहे हैं। लेकिन लॉक डाउन शुरू होने के बाद शादी ब्याह तथा विभिन्न आयोजनों और जुलूस सभा तथा आयोजनों में भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।इससे दूसरे रोजी रोजगार वालों की तरह ही बैंड पार्टी वालों और इन पार्टियों से जुड़े कलाकारों और उनके परिवार जनों पर काफी विपरीत असर पड़ रहा है। बैंड पार्टी वालों का रोजगार पूरी तरह बंद है।और सिर्फ इसी पर आधारित 500 से अधिक कलाकारों का परिवार मतलब कुल मिलाकर ढाई-तीन हजार से भी अधिक लोग भूख मरने पर विवश हैं। इस हालात से मजबूर बेबस बैंड पार्टी वालों ने शहर विधायक श्री शैलेश पांडे से संपर्क किया और उन्हें अपना दुखड़ा बताया। विधायक श्री पांडे ने उनकी बातें पूरे ध्यान से सुनीं और भरोसा दिलाया कि वे शासन प्रशासन तक उनकी बात पहुंचाकर कोई न कोई ऐसी राह निकालने का प्रयास करेंगे।जिससे बैंड पार्टी वालों की मुफलिसी दूर हो सके।