राजेद्र नगर स्कूल की छात्राओं को महापौर ने सायकल वितरण किया


बिलासपुर. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र नगर में महापौर रामशरण यादव द्बारा विद्यालय में अध्ययनरत 21 छात्राओं को सरस्वती योजना के अंतर्गत दी जाने वाली नि:शुल्क सायकिलों का वितरण किया गया। इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने कहा कि पढ़ाई के लिए स्कूल आने जाने में बच्चियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समय पर इन्हें आटो रिक्शा भी नहीं मिल पाता। ऐसे में सायकल मिलने से अब बच्चियों को स्कूल आने में कोई ‌परेशानी नहीं होगी। इसके बाद महापौर रामशरण यादव और स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला ने नेहरु नगर, जगमल चौक दयालबंद, शिव मंदिर विद्यानगर समेत अन्य वार्डो में दौरा कर सफाई कार्य का निरीक्षण कर वार्डो में जहां-जहां बरसात का पानी भर जाता है। उन सभी नाले नालियों की बरसात के पूर्व सफाई करने के निर्देश सेनेटरी इंस्पेक्टरों व स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजरों को दिये। सायकल वितरण के दौरान प्रभारी प्राचार्य एस. के. वैष्णव, राजेश शुक्ला एमआईसी सदस्य, संगीता तिवारी वार्ड पार्षद, राजकुमार तिवारी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष आर. एस. यादव, विश्राम निर्मलकर, विनय गुप्ता,  डी.के. स्वर्णकार, कल्याणी सिह(सभी व्याख्याता) रामसेवक कौशिक, जे.पी. राठौर शिक्षक एवं अमर बजाज शाला विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहे। वहीं सफाई निरीक्षण में पार्षद व एमआईसी मेम्बर जुगल किशोर गोयल, भरत जुरयानी, सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेंद्र पाण्डेय ,प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, राहुल यादव, प्रेमशंकर राठौर मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!