कंटेनमेंट जोन में बेरीकेड तोड़कर घुस गया युवक, जुर्म दर्ज
बिलासपुर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इमलीभाठा स्थित कंटेनमेंट जोन में लगाए गए बेरीकेड को तोड़कर युवक अंदर घुस गया। इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो हंगामा मचाने लगा। बाद में पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। युवक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। सरकंडा क्षेत्र के इमलीभाठा में कुछ दिन पहले प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिला था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया। यहां कोई आना-जाना न करे, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सोमवार को इमलीभाठा निवासी बबलू पात्रे कंटेनमेंट जोन में घूम रहा था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने उसे मना भी किया। लेकिन, युवक ने हंगामा मचाते हुए बेरीकेट तोड़ दिया। घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फिर उसे पकड़कर थाने ले गई। उसके खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।