June 10, 2020
कोरोना मामलों में वुहान से आगे निकली मुंबई, संक्रमितों की संख्या ने तोड़ा रिकॉर्ड
मुंबई. कोरोना के मामले में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ने चीन के वुहान शहर को भी पीछे छोड़ दिया है. वुहान शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50,340 था जबकि मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 51100 पहुंच चुका है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 58 मौतों के साथ मुंबई में कोरोना से 1760 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2259 मामले सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या बढ़कर 90787 हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 120 मौतों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 3289 हो गई है.
मुंबई में लोकल ट्रेन, सैलून, धार्मिक स्थल और मॉल्स अब भी बंद हैं. बावजूद इसके महाराष्ट्र और मुंबई के आंकड़ों ने सबको चौंक दिया है. सवाल सबके मन में यही है कि ये सिलसिला आखिर कब थमेगा.