अरपा नदी से जुड़ने वाले नालों के पुनरोद्धार कार्य में तेजी लाने मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश


बिलासपुर.वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ली गई कलेक्टर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरपा नदी को नया जीवन देने के लिए इससे जुड़ने वाले नालों के सुधार कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया । इस समय नदी में मिलने वाले और नदी से निकलने वाले 39 नालों के पुनरोद्धार का कार्य प्रगति पर है। शासन की प्राथमिकता वाली योजना नरवा-गरूवा-घुरुवा-बारी योजना के तहत संचालित नरवा विकास कार्यक्रम में उन नालों को शामिल किया गया है, जो अरपा नदी के बहाव को सतत् बनाये रखेंगे। मुख्यमंत्री बघेल अरपा को पुनर्जीवित करने के लिये प्रारंभ से प्राथमिकता दे रहे हैं। यह गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही और बिलासपुर जिले से होकर बहती है। इन दोनों जिलों में अरपा नदी से जितने भी नाले जुड़ते हैं उन सभी पर फोकस करते हुए सुधार कार्य तेजी से करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर कांफ्रेंस में शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं और कोरोना महामारी नियंत्रण एवं राहत व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जिले के कार्यों को प्रशंसनीय बताया। प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था के लिए उन्होंने आई जी बिलासपुर की सराहना की जिन्होंने दूर-दूर से पैदल आने वाले प्रवासी मजदूरों के भोजन व अन्य जरूरतों का ख्याल रखा, उन्हें चप्पल तक उपलब्ध कराये।


जिले में 24 लाख पौधे रोपे जायेंगे
इस वर्ष जिले में वर्षा ऋतु में 24 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से 4 लाख से अधिक पौधे मनरेगा के तहत लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस वर्ष वन विभाग द्वारा लक्ष्य के 50 प्रतिशत पौधे फलदार व लघु वनोपज के लगाये जायेंगे। जिले में जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण प्रारंभ होगा जिसकी तैयारी की जा रही है। गत वर्ष की तरह पौधों की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करायी जायेगी। सभी स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी परिसर में पांच-पांच मुनगे के पौधे लगाये जाएंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में बिलासपुर के संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!