June 11, 2020
कांग्रेस भवन में मनाया गया शहीद विद्याचरण शुक्ला की 8 वीं शहादत दिवस
बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री , झीरम नक्सली हमले में शहीद विद्याचरण शुक्ला की 8 वी शहादत दिवस कांग्रेस भवन में मनाई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई । इस अवसर पर शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि विद्याचरण शुक्ला भारतीय राजनीति के धूमकेतु थे, उन्होंने केंद्रीय मंत्री मण्डल के लगभग सभी पोर्टफोलियो में मंत्री रहे ,विद्याचरण बोलने पर नही बल्कि काम पर विश्वास करते थे ,यही कारण है कि विद्याचरण शुक्ला के सम्पर्क में जो आता था उनका कायल हो जाते थे। पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कहा कि विद्या भईय्या के सानिध्य में काम करने का मौका मिला,राजनीतिक प्रतिबद्धता दिग्विजय सिंह के साथ होने पर भी उनका स्नेह ,प्यार और आशीर्वाद मिला ,झीरम हमले से कुछ घण्टे तक उनके साथ रहा, उनका राजनीतिक जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,आई टी सेल के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,कार्यालय सचिव सुभाष ठाकुर,इंटक अध्यक्ष प्रदीप पांडेय,रजनी साहू,नीरा साहू,अमर साहू आदि उपस्थित थे।