सेलर में बनाई जा रही सामूहिक बाड़ी, 75 हेक्टेयर भूमि में महिलायें करेंगी फल और सब्जी भाजी की खेती


बिलासपुर.जिले के बिल्हा विकासखंड का ग्राम सेलर सब्जियों का हब बनने जा रहा है जहां स्व सहायता समूह की महिलायें फल, सब्जी और भाजी उगायेंगी। उनके द्वारा उत्पादित सब्जी-भाजी का स्कूलों के मध्यान्ह भोजन में उपयोग किया जायेगा। ग्राम पंचायत सेलर के लगभग 75 हेक्टेयर भूमि में उद्यानिकी विभाग द्वारा सामूहिक बाड़ी बनाने के लिये डीएमएफ और मनरेगा से कार्य कराये जा रहे हैं। सामूहिक बाड़ी का कार्य स्व-सहायता समूह की महिलायें करेंगी। इसके लिये राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 10 समूहों का चयन किया गया है। प्रत्येक समूह को दो-दो हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करायी जायेगी जिसमें वे फल व साग-सब्जी का उत्पादन करेंगीं। मनरेगा के तहत इन समूहों के लिए भूमि तैयार की गई है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा अधोसंरचना निर्माण किया जा रहा है जिसमें बाड़ी फेंसिग, ट्यूबबेल निर्माण, छोटे-छोटे गोदाम,डबरी निर्माण व छोटे-छोटे वर्क शेड बनाये जा रहे हैं, जहां उत्पादित फल व सब्जियों को रखा जायेगा। इस कार्य के लिए 99 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उप-संचालक उद्यानिकी ने बताया कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बाड़ी में मिश्रित फलों का उद्यान और कृषि वानिकी पौधरोपण कराया जायेगा। बाड़ी में आम, अमरूद, नींबू, सीताफल एवं वानिकी पौधरोपण, आलू. जिमीकंद, शकरकंद जैसे कंदवर्गीय फसल सब्जियां, मेथी,मिर्च, धनिया मसाले, भिंडी, बैंगन, टमाटर उगाये जायेंगे। साथ ही कटहल और कृषि वानिकी परिधि पौधरोपण किया जायेगा। बाड़ी में एग्रो फारेस्ट्री योजनांतर्गत 25 हेक्टेयर में खम्हार, शीशम, मुनगा के 6500 पौधे, तथा फल पौधरोपण के अंतर्गत 25 हेक्टेयर में आम कलमी, अमरूद,नींबू और सीताफल के 3500 पौधे तथा कटहल और कृषि वानिकी के 4000 पौधों का परिधि रोपण किया जायेगा। बाड़ी में बीज उत्पादन भी किया जायेगा।


डेयरी, चारा उत्पादन व पशुपालन में किसानों ने हासिल की उपलब्धि :  पशुपालन और डेयरी व्यवसाय में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर बिलासपुर एवं गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के कई कृषकों ने न केवल अपनी आमदनी बढ़ाई है बल्कि वे दूसरे किसानों के लिये भी उदाहरण बने हैं। पशुपालन विभाग के संचालक श्री माधेश्वरन ने इन कृषकों के पास पहुंचकर उनके कार्यों को सराहा और उन्हें बधाई दी और अन्य किसानों को प्रेरित करने का आग्रह किया। कलमीटार के कृषक अनुराग शर्मा ने कुछ वर्ष पूर्व पांच पशुओं से डेयरी शुरू की आज उनके पास 80 गायें हैं जिनसे 125 लीटर दूध का उत्पादन होता है। रानीगांव में भगतराम यादव, राजकुमार रजक, घनश्याम आदि किसानों ने कृत्रिम गर्भाधान योजना से वत्सों का उत्पादन किया है जो स्वस्थ हैं। रतनपुर में कृषक गोविन्द चंदेल  250 एकड़ में नैपियर घास व अन्य पशु चारा का उत्पादन कर रहे हैं। कृषक ओमप्रकाश पटेल की डेयरी में भी इस समय 130 लीटर दूध का प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है। इन सभी कृषकों को राज्य शासन के पशु पालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सहायता प्रदान की गई है। संचालक ने भ्रमण के दौरान इन कृषकों से विस्तार से चर्चा की और पशुपालन विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अन्य कृषकों को भी प्रेरित करने के लिए कहा। संचालक ने मंगुरदा व गुल्लीडांड में गौठान व चारागाह का भी अवलोकन किया। गुल्लीडांड में उन्होंने महिला स्व सहायता समूह के कार्यों पर प्रसन्नता जताई और उन्हें तथा विभागीय अमले को बधाई दी। पकरिया में संचालक ने शासकीय पशु प्रजनन प्रक्षेत्र तथा बकरी प्रक्षेत्र का भ्रमण भी किया। भ्रमण के दौरान में पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. आर के सोनवाने तथा क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. शशि सिंह, डॉ. राहुल गौतम, डॉ. आरएम त्रिपाठी, डॉ. वीरेन्द्र पिल्ले, डॉ. आर.डी. जायसवाल, डॉ. आर.एम. विश्वकर्मा आदि साथ थे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु आवेदन 25 जून तक :   ग्राम पंचायत के अंतगर्त ग्रामांे/नगर निगम के वार्ड के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पद के लिए 25 जून 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे नियत दिनांक तक एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी वार्ड न. 01 बजरंग नगर जोन क्र 01 सकरी नगर निगम बिलासपुर में कार्यलयीन समय में जमा किया जा सकता है। ग्राम पंचायत-सैदा केन्द्र का नाम-सैदा 2  परिक्षेत्र-अमेरी पद-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत-गोकुलपुर केन्द्र का नाम-गोकुलपुर परिक्षेत्र का नाम-भरारी पद-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत-छतौना केन्द्र का नाम-छतौना 2, परिक्षेत्र का नाम-अमेरी, पद-सहायिका, ग्राम पंचायत-परसदा   केन्द्र का नाम-परसदा 2,  परिक्षेत्र का नाम-भरनी, पद-सहायिका, ग्राम पंचायत-लमेर केन्द्र का नाम-लमेर 2,  परिक्षेत्र का नाम-घुटकू, पद-सहायिका, ग्राम पंचायत-चिचिरदा केन्द्र का नाम-चिचिरदा 1, परिक्षेत्र का नाम-अमेरी पद-सहायिका, ग्राम पंचायत-गोकुलपुर केन्द्र का नाम-गोकुलपुर परिक्षेत्र का नाम-भरारी पद-सहायिका, ग्राम पंचायत-कपसियाकला केन्द्र का नाम-कपसियाकला परिक्षेत्र का नाम-भरारी पद-सहायिका, ग्राम पंचायत-गनियारी केन्द्र का नाम-गनियारी 6 परिक्षेत्र का नाम-गनियारी पद-सहायिका, ग्राम पंचायत-सागर केन्द्र का नाम-सागर 1, परिक्षेत्र का नाम-काठाकोनी, पद-सहायिका ग्राम पंचायत का नाम-बेलमंुडी, केन्द्र का नाम-बेलमुंडी 2, परिक्षेत्र का नाम- अमेरी पद-सहायिका के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी तरह नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र 03 साई नगर बिलासपुर, केन्द्र-उस्लापुर 02, परिक्षेत्र-सकरी, पद-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड क्र0-2 अब्दुल कलाम नगर बिलासपुर, केन्द्र-सकरी 07, सकरी, पद-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु आवेदन 25 जून तक आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी हेतु परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी जिला बिलासपुर से संपर्क किया जा सकता है।
युवा स्वरोजगार हेतु आवेदन 30 जून तक : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,बिलासपुर द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 30 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। ऐसे षिक्षित युवक एवं युवतियों को योजना के अंतगर्त विनिर्माण उद्यम हेतु 25 लाख, सेवा हेतु 10 लाख, एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख रू, अधिकतम बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक छ.ग. का मूल निवासी हो। आवेदक न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदक की आयु आवेदन दिनांक को 18 से 35 वर्ष के मध्य हो (अनु.जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला/निषक्तजन उद्यमी/नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य/सेवा निवृत्त सैनिक हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट) होगी। आवेदक किसी भी राष्ट्रीय बैंक/वित्तीय संस्था/सहकारी बैंक का चूककर्ता नहीं हो। एक परिवार से मात्र एक ही व्यक्ति को मिलेगा। आवेदक के परिवार की आथर््िाक आय 3 लाख वार्षिक से अधिक न हो। आवेदक जिन्होनें प्रमरोयों, प्रमरोसृका या भारत सरकार या राज्य शासन की किसी अन्य योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ लिया हो पात्र नहीं होगें। आवेदक निर्धारित प्रपत्र निःशुल्क जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग प्रथम तल बिलासपुर से प्राप्त कर आवेदन पत्र 30 जून तक भर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये सहायक नोडल अधिकारी सहायक प्रबंधक श्री संदीप वर्मा मोबाईल नंबर 9407775844, श्री श्रीधर राव सहायक प्रबंधक मोबाईल नंबर 7587097969, श्रीमती रेवती लहरे सहायक प्रबंधक 7000125988 व कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07752-250082, 83 से संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार हेतु आवेदन 26 जून तक :  जिले के ऐसे व्यक्ति एवं संस्थाएं जिन्होने राष्ट्रीय विकास, सामाजिक सेवा एवं विभिन्न युवा रचनात्मक गतिविधियों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, वे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर जिला युवा समन्वयक श्री राहुल सैनी ने जानकारी दी है। व्यक्तिगत पुरूस्कार 50 हजार एवं सस्थान में 2 लाख रूपए का पुरूस्कार एवं प्रमाण-पत्र तथा मेडल प्रदान किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2020 निर्धारित किया गया है।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा एनर्जी पाउडर एवं पोस्टर वितरण :   नेहरू युवा केन्द्र संगठन-दीनबंधु हेल्प फाउंडेषन क्लब द्वारा विभिन्न जगहों पर एनर्जी पाउडर एवं पोस्टर का वितरण किया गया। हनुमान बस्ती, उस्लापुर अटल आवास नेचर सिटी में जरूरत मंदो को एनर्जी पाउडर जिसमें जिंक युक्त पाउडर, इलेक्ट्रोल, ओ.आर.एस. पाउडर साबुन एवं पोस्टर का वितरण किया गया। लोगो को कोरोना से बचाव के लिए रहने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में लगभग 1200 सौ पाउडर के पैकेट, 1000 पोस्टर, 50 साबुन लाइफबाॅय का वितरण किया गया इस कार्यक्रम बनाने में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री राहुल सैनी, मनोज जी, दुर्गेष साहू, नरेंद्र गोस्वामी, दीनदयाल साहू, नितेष मोहले, नुषरत शेख, अविनाष विष्वकर्मा मौजूद रहे।

बिलासपुर जिले में अब तक 22.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :  बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 22.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 12.8 मि.मी., बिल्हा में 11.1 मि.मी., मस्तूरी में 16.0 मि.मी., तखतपुर में 32.2 मि.मी., कोटा तहसील में 39.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!