पहुंचविहीन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न एवं दवाई उपलब्ध करायें : कलेक्टर

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी.आगामी मानसून 2020 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत के संबंध में कलेक्टर  श्याम धावड़े ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने बताया कि आगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के लिए राज्य/जिला/तहसील स्तर पर सेल तथा बाढ़ समिति का गठन किया गया है। बैठक में कलेक्टर  श्याम धाावड़े ने प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत के संबंध में  सर्व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिला/तहसील स्तर पर स्थापित वर्षामापक यंत्रों का उचित रख-रखाव एवं जानकारी संकलित करने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया जाये। इसी प्रकार खाद्य अधिकारी को पहुंचविहीन क्षेत्रों में जहां बाढ़ की स्थिति में पहुंच पाना संभव नहीं होगा, वहां पर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक दवाईयां आदि संकलित कर उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा को पेयजल की शुद्धता एवं स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए कुआं, हैण्डपम्प आदि में ब्लीचिंग पावडर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ से बचाव संबंधी जो भी उपकरण जिले में उपलब्ध हैं उनकी दुरूस्ती आदि कराकर उपयोग हेतु तैयार रखने के निर्देश नगर सेना के अधिकारी को दिये। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति प्रायः नालियों के अवरूद्ध हो जाने के कारण होती है अतः स्थानीय प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया जावे कि संबंधित नगर पालिका अधिकारी नगर के तमाम नालियों की सफाई कराते रहें। भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी को संचार सेवा दुरूस्त रखने व वनमण्डलाधिकारी को जिले के सभी विभागीय डीपो/गोदाम में प्रर्याप्त मात्रा में बांस-बल्ली की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आवश्यकता पड़ने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से बचाव दल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!