मुख्य सचिव आरपी मंडल पहुंचे बिलासपुर प्रशासन हुआ सतर्क


बिलासपुर. बिलासपुर में चल रहे रिवर व्यू 2 समेत तमाम निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले प्रदेश के मुख्य सचिव आर पी मंडल आज रविवार को बिलासपुर पहुंचे। यहां आते ही वे सबसे पहले अधिकारियों की टीम के साथ कंपोजिट बिल्डिंग परिसर गये। वहां उन्होंने आज से ही शुरु हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई का निरीक्षण किया तथा यहां प्रस्तावित निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री मंडल के पहुंचने की खबर सुनकर कम्पोजिट बिल्डिंग परिसर में स्टांप वेंडर का काम करने वाले तथा कुछ और लोग वहां आ गए। लेकिन उनके आने के पहले ही मुख्य सचिव श्री मंडल अधिकारियों को कम्पोजिट बिल्डिंग परिसर में कहां-कहां और किस तरह तोड़फोड़ करनी है तथा प्रस्तावित निर्माण को लेकर जरूरी निर्देश देकर वहां से निकल चुके थे। यहां से वे सर्किट हाउस गए जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बिलासपुर में रिवरव्यू को लेकर सफलतपूर्वक चल रही प्रशासन की कवायद तथा उसमें आ रही दिक्कतों की जानकारी ली और सभी को जरूरी दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन देकर सभी कार्यों को ताबड़तोड़ अंजाम देने का आदेश दिया। आईएएस अधिकारी जीतेंद्र शुक्ला भी मुख्य सचिव आर पी मंडल के साथ ही राजधानी से बिलासपुर पहुंचे है। जानकारी मिली है कि मुख्य सचिव मल्टीपरपज गवर्नमेंट स्कूल भी जाएंगे। यहां यह बताना लाजमी है कि मुख्य सचिव आर पी मंडल इसी स्कूल में पढे  हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!