June 15, 2020
बेटियों की शिक्षा के लिए दृढ संकल्पित है, भूपेश बघेल की सरकार : विजय केशरवानी
बिलासपुर. बेटियों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए दृढ संकल्पित है भूपेश बघेल की सरकार। और इसी दृढ़ संकल्प के तहत शासकीय हाई स्कूल लिंगियाड़ीह में बालिकाओं को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी द्वारा सायकलें प्रदान की गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ ही स्कूल की प्राचार्या गायत्री तिवारी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं। साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर रखना है। बालिकाओं की शिक्षा के लिए स्कूल से दूरी , कोई बाधा न बन पाए। इसलिए उन्हें निशुल्क साइकल प्रदान करने वाली इस योजना की शुरुआत की गई , हर बच्ची स्कूल जाए और परिवार का नाम रोशन करे। इसके लिए सभी दृढ़ संकल्पित हैं