कोरोना के खिलाफ अमेरिका से बेहतर है चीन का प्रदर्शन, इन देशों ने भी किया अच्छा काम
बीजिंग. कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर अमेरिका भले ही चीन को दोषी ठहरा रहा हो, लेकिन दुनिया के तमाम देशों की नजर में बीजिंग ने वायरस से निपटने में अमेरिका से बेहतर काम किया है. यह बात हाल ही में हुए एक पोल (Poll) में सामने आई है. पोल में कुल 53 देशों ने भाग लिया और अधिकांश कोरोना से जंग में चीन के प्रदर्शन से खुश दिखाई दिए.
इस पोल का संचालन जर्मन फर्म डालिया रिसर्च और अलायंस ऑफ डेमोक्रेसीज फाउंडेशन (Dalia Research and the Alliance of Democracies Foundation) ने किया था, जिसके अध्यक्ष नाटो (NATO) महासचिव एंडर्स फॉग रासमुसेन (Anders Fogh Rasmussen) हैं. पोल में 53 देशों के 120,000 लोगों ने हिस्सा लिया.
इन देशों को मिली अच्छी रेटिंग
COVID-19 से निपटने की सरकारी रणनीति से संतुष्टि के मामले में ग्रीस (89%) को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली. इसके बाद आयरलैंड (87%), दक्षिण कोरिया (86%), ऑस्ट्रेलिया (86%) और डेनमार्क (86%) रहे. जबकि संतुष्टि के मामले में सबसे निचले पायदान पर ब्राजील, फ्रांस, इटली, अमेरिका और ब्रिटेन हैं.
केवल एक तिहाई अमेरिका से संतुष्ट
पोल में शामिल महज तीन देशों यानी कि उत्तरदाताओं में से एक तिहाई ने कहा कि वायरस से निपटने के लिए अमेरिका की प्रतिक्रिया संतोषजनक थी, जबकि 60 प्रतिशत से अधिक ने माना कि इस मामले में चीन अमेरिका से आगे रहा. COVID-19 से जंग में अमेरिका को चीन से बेहतर बताने वालों में ताइवान, दक्षिण कोरिया और खुद संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने फैलाई नकारात्मकता
वहीं, एक अन्य सर्वेक्षण में केवल एक तिहाई यूरोपीय लोगों ने माना कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैश्विक लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक शक्ति हैं, जबकि लगभग आधे लोगों ने कहा कि उन्होंने नकारात्मकता फैलाई है. पिछले साल के सर्वेक्षण की अपेक्षा में इसमें चार प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. सर्वेक्षण में शामिल 15 यूरोपीय देशों में से जर्मनी ने वैश्विक लोकतंत्र के मामले में अमेरिका को नकारात्मक -40 प्रतिशत पर रखा, जबकि दूसरे देशों के भी लगभग यही विचार थे.